Image चिन्ना राजू

चिन्ना राजू

हेपेटाईटिस बी ठीक हुआ

पता

चिन्ना राजू पुत्र श्रीरामास्वामी सिमोगा, कर्नाटक

परम पूज्य समर्थ सदगुरुदेव श्री रामलाल जी सियाग के श्री चरणों में कोटि-कोटि नमन्। मेरा नाम चिन्ना राजू पुत्र श्री रामास्वामी, जिला - सिमोगा, ( कर्नाटक ) का निवासी हूँ। मैं सन् 2010 में बीमार पड़ा। जाँच कराने पर मालुम हुआ कि मुझे हेपेटाईटिस बी की बीमारी है।

  • मेरी आँखों में जलन रहती थी, भूख नहीं लगती थी, शारीरिक रूप से दिनों दिन कमजोर होता जा रहा था। मेरा जीवन बहुत ही कष्टमय हो गया था। मैं स्वयं आत्महत्या के तरीके ढूँढ़ रहा था।

  • एक बार मैं ट्रक ठीक करने सिमोगा के गैरिज में गया। वहाँ दीवार पर गुरुदेव श्री रामलालजी सियाग का पोस्टर देखा जिस पर असाध्य बीमारियों के ठीक होने के बारे में लिखा देखकर कुछ विश्वास जगा। मुझे लगा कि मैं भी ध्यान करूं तो क्या पता ठीक हो जाऊं?

मैंने पोस्टर से फोन नंबर लेकर फोन किया और उनसे गुरुदेव के सिद्धयोग दर्शन की पूरी जानकारी ली। सिमोगा के एक स्थानीय साधक ने मुझे दर्शन के बारे में पूरा समझाया और ध्यान के लिए गुरुदेव की तस्वीर दी तथा नाम जप व ध्यान का तरीका बताया।
  • उनके बताए अनुसार मैं सुबह-शाम ध्यान व निरन्तर नाम जप करता रहा, जिससे दिनों-दिन मैं असाध्य बीमारी से ठीक होता गया। मेरा वजन भी बढ़ गया। मुझे ध्यान में आनंद आने लगा। शारीरिक रूप से इस रोग से मुझे मुक्ति मिल गयी। मुझ पर गुरुदेव की पूर्ण कृपा बनी रही।

  • अब मैं बहुत आनन्दमय हूँ। मेरे देशवासी इस सिद्धयोग से जुड़ें और इस दर्शन से लाभान्वित हों, यही मेरी राय है।

Share